कोण्डागांव @ रूपेंद्र कोर्राम। केशकाल नगर पंचायत के वरिष्ठ पार्षद सगीर खान नगर पंचायत के कार्यप्रणाली पर उठाए गंभीर सवाल कहा कि टेंडर की निविदा प्रकाशन तथा टेंडर आवंटन में भंडार क्रय अधिनियम एवं कंडिका 4 का खुला उल्लंघन हुआ है और मुख्य नगरपालिका अधिकारी हंसा ठाकुर से सवाल करते हुए कहा कि आपने निविदा प्रकाशन करने तथा टेंडर आवंटन में इन दोनों अधिनियम का परिपालन नहीं किया है ।
सगीर खान के सवाल के जवाब में कहा कि हमने निविदा प्रकाशन के लिए तीन समाचार पत्रों में निविदा जारी की थी तथा ठेकेदारों की नियमानुसार उनकी छटनी की गई है । सगीर खान ने पुनः कंडीका 4 का हवाला देते हुए कहा कि क्या आपने दो राष्ट्रीय समाचार पत्रों में तथा दो प्रादेशिक बहुचर्चित समाचार पत्रों में टेंडर आबंटन को लेकर निविदा प्रकाशन किया है क्या आपने इश्तिहार जनहित में चस्पा किया खान के इस सवाल पर निशब्द रही ।
खान ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा की अपने करीबी, चहेते ठेकेदारों को सुनियोजित तरीके से टेंडर देने का कार्य किया गया है । जिसमें 36 आवेदको में 32 को काटा गया व 4 ठेकेदारो को जो करीबी हैं उन्हें कार्य दिया गया ।
टेंडर आवंटन को लेकर बवाल मचने से वर्तमान सीएमओ ने टेंडर को तत्काल निरस्त करने को कहा । सगीर खान ने पुनः भंडार क्रय अधिनियम का खुला उल्लंघन का हवाला देते हुए आगे कहा कि नगर पंचायत कमेटी के सदस्यों की गैर मौजूदगी में वहां गुपचुप तरीके से कार्यों को अंजाम दिया जाता है । कई नगर पंचायत पार्षदों को तो जानकारी ही नहीं रहती की उनके आड़ में क्या-क्या कार्य हो रहा है ।