तहसीलदार और थाना प्रभारी साहू ने की वाहनों पर चलानी कारवाही

रिपोर्टर : किशोर कुमार रामटेके

किरंदुल। किरंदुल में आज शाम 5:00 बजे करीब तहसीलदार जीवितेस कुमार सोरी और पुलिस थाना प्रभारी किरंदुल प्रहलाद कुमार साहू के नेतृत्व में बिना हेलमेट, मोबाइल में बात करते हुए एवं सीट बेल्ट नहीं लगाने के कारण दो पहिया वाहन एवं चार पहिया 26 वाहन चालक पर कार्रवाई की गई। और आगे के लिए सभी को समझाइस दी गई कि हेलमेट लगाए सीट बेल्ट लगाए और वाहन चलाते वक्त मोबाइल का इस्तेमाल न करें।

Exit mobile version