T20I और ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इन्हे बनाया गया कप्तान
डेस्क। भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है जबकि महिला क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरे करारी हार के बाद समाप्त हो चुका है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 3 मैचों की वनडे सीरीज में 0-3 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस सीरीज के बाद अब महिला क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज का सामना करने के लिए तैयार है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया पहले 3 मैचों की T20I सीरीज खेलेगी और फिर वनडे सीरीज का आयोजन होगा। इन दोनों सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन T20I मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (वीसी), नंदिनी कश्यप, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, सजना सजीवन, राघवी बिस्ट, रेणुका सिंह ठाकुर, प्रिया मिश्रा, तितास साधु, साइमा ठाकोर, मिन्नू मणि, राधा यादव