शिक्षक संघ अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर हल्ला बोला, रैली निकालकर की नारेबाजी

रिपोर्टर : देवीचरण ठाकुर

गरियाबंद। गरियाबंद में शिक्षक संघ अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर आज गरियाबंद जिला मुख्यालय के रावण भाटा के मैदान में हल्ला बोला। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा द्वारा जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया था, इसके बाद सैकड़ों की संख्या में शिक्षक रैली की शक्ल में नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे।

जहां संघ के सदस्यों ने अपनी मांगों से संबंधित आवेदन मुख्यमंत्री के नाम सौंपा, शिक्षक संघ की मांगों में सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति दूर कर, समस्त एलबी संवर्ग को क्रमोन्नत वेतनमान प्रदान करने व समतुल्य वेतनमान में सही वेतन का निर्धारण कर 1.86 के गुणांक पर वेतन निर्धारण करने, पूर्व सेवा अवधि की गणना करते हुए समस्त शिक्षक एलबी संवर्ग के पुरानी पेंशन निर्धारित करें सहित अन्य मांगे शामिल है। शिक्षकों का कहना है कि जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक चरणबद्ध तरीके से आंदोलन जारी रहेगा।

Exit mobile version