डीएव्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल मुंगझर में मनाया गया शिक्षक दिवस
देवभोग। देवभोग तहसील के मुंगझर ग्राम में स्थित डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में मनाया गया धूमधाम से पूर्व राष्ट्रपति,भारत रत्न, महान शिक्षाविद्, राष्ट्रीय विचारक “डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी” की जयंती, स्कूल छात्र छात्राओं ने शिक्षकों का रोल प्ले करके पूरा एक दिन शिक्षक के रूप में कार्य किया, जिसमें से कक्षा 12वीं के सभी विद्यार्थी टीचर की भूमिका निभाई और शिक्षक का कार्य कैसे होता है यह सीखा कैसे एक शिक्षक दिनभर बच्चों को पढ़ाते हैं, एक शिक्षक को क्या-क्या समस्या होती है यह आज अनुभव किया।
स्कूल के प्राचार्या सुमिता सिंग ने सर्वपल्ली राधाकृष्ण के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित करके यह कार्यक्रम शुरुआत किए, छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों को नए-नए टास्क देकर उन्हें पूरा करने के लिए कहा शिक्षकों ने छात्र का टास्क कबूल कर उन्हें पूरा किया और छात्रों ने जमकर आनंद लिया। सभी छात्रों ने शिक्षक क्या होती है गुरु शिष्य क्या होता है उसके बारे में अवगत हुए आज के उपलक्ष में स्कूल के प्रचार्या ने एक सुंदर कहानी सुना कर गुरु गोविंद और गुरु शिष्य की क्या भूमिका गुरु सबसे बड़ा क्यों होता है यह बताते और स्कूल में कार्यरत शिक्षक शिक्षकों को सत्र 2023 -24 में जिन्होंने निस्वार्थ भाव के साथ जो कठिन कार्य करके इस स्कूल के लिए समर्पित रहे ऐसे दो शिक्षक नीरज कुमार साहू और मनोज सोनवानी को बेस्ट टीचर का अवार्ड दिया गया और अन्य शिक्षकों को प्रेरित किया।
किस तरह से विश्वास, दृढ़ निश्चय व निस्वार्थ भाव के साथ से एक शिक्षक कार्य करता है और अंत में सभी छात्र-छात्राओं द्वारा शांति पाठ करके आज के इस शिक्षक दिवस कार्यक्रम का समापन किया आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समस्त छात्र-छात्राएं शिक्षक गण तथा स्कूल पर कार्यरत नॉन टीचिंग स्टाफ का बहुत बहुत योगदान रहा।