अपने फायदे के लिए हड़ताल पर है शिक्षक, बच्चों के भविष्य के साथ कर रहे है खिलवाड़

कांकेर @ धनंजय चंद। जिले के पखांजूर क्षेत्र के शासकीय शिक्षकों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने के बाद बच्चों के शिक्षा में गिरावट हो रही है | पिछले आठ दिनों से शासकीय शिक्षकों की हड़ताल जारी है और इन हड़ताल कर्मियों के आगे शासन – प्रशासन भी बेबस दिखाई पड़ रही है | राष्ट्र निर्माता कहे जाने वाले शिक्षक ही हड़ताल पर बैठकर बच्चों को शिक्षा से वंचित रखकर कैसा राष्ट्र निर्माता कि भूमिका अदा कर रहे है ये तो साफ़ साफ़ दिखाई पड़ रहा है | विद्यालय के शासकीय शिक्षक अपने फायदे के लिए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है ।

मामला इस प्रकार है कि अपने एरिअस भुगतान नहीं होने कि दशा में खण्ड शिक्षा अधिकारी को जिम्मेदार ठहराते हुए सरकार से खण्ड शिक्षा अधिकारी को हटाने कि मांग पर अड़े हुए है | जब तक मांग पूरा नहीं होती तब तक हड़ताल जारी रहेगा | सितम्बर माह है, सभी शासकीय स्कूलों में तिमाही कि परीक्षा होनी है | ऐसे में शिक्षकों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है |

अब देखने वाली बात यह होगी कि शासन प्रशासन इस मसले को कैसे सुलझाती है और देश के भविष्य इन बच्चों को शिक्षा से कितने दिन वंचित रखती है।

Exit mobile version