दीपेन्द्र देवांगन गुमशुदगी में पुलिस की धीमी चल रही कार्यवाही को लेकर शिक्षक हुए आक्रोशित

सुकमा @ बालक राम यादव। दीपेंद्र देवांगन प्राचार्य एकलव्य के लापता हुए तीन दिन हो चुका है। पुलिस की कार्यवाही के कछुआ चाल से समस्त शिक्षक संवर्ग में आक्रोश है। जिसके चलते सुकमा जिले के शिक्षकों के तीनों संगठन छ ग टीचर एसो., सहायक शिक्षक फेडरेशन,शिक्षक संघ के पदाधिकारी एवं शिक्षक आज कलेक्टर हरिश एस को ज्ञापन सौंपा।

शिक्षकों ने मांग की कि जल्द से जल्द दीपेंद्र देवांगन का पता लगाया जाए, ड्यूटी के दौरान लापता हुआ विभाग से जानकारी ली जाए कहीं किसी दबाव में तो नहीं था। पुलिस की कार्यवाही तेजी से करने का आग्रह किया। साथ ही संघ पदाधिकारियों ने बताया कि अगर कार्यवाही तेजी से नहीं होगी तो समस्त शिक्षकों के संगठन मिलकर सामूहिक धरना प्रदर्शन करेंगे।

आज के प्रतिनिधियों में आशीष राम, धीरेंद्र मांझी,शैलेंद्र भदौरिया,किरण मरकाम,राजेंद्र सिंह ,कोमलदेव मरकाम रामसिंह नायक,जी आर कवाची, सोन सिंह कश्यप, दिनेश पाल,प्रदीप नायर, अगस्टिन राम, सीताराम राणा,नवीन जॉन, रजनीश सिंह शतीश रात्रऐ, गवर सिंह कुंजाम, चंद्र मणि शर्मा,लखनलाल जुर्री,नेताम,पूजा कनौजिया,आकाश कनौजिया,अंजना पो या , बसंती नागुल,चंद्रकला जंगटी, अर्पना राय, सुनीता डेविड एवं शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल हुए।

Exit mobile version