शिक्षक अपने ही खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ लाम्बध्द, रिश्वत की मांग और दुर्व्यवहार का लगाया आरोप
रिपोर्टर : लोकेश्वर सिन्हा
गरियाबंद। गरियाबंद में शिक्षक अपने ही खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ लाम्बध्द हो गए हैं, बीईओ पर अवकाश, अर्जित अवकाश सेवा पुस्तिका में संधारण हो या फिर अन्य किसी कार्यालयीन कार्य कराना हो तो बदले में रिश्वत की मांग और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया गया है। मातृतव्व अवकाश के लिए भी महिला शिक्षको को परेशान करने का आरोप है, तो राज्यपाल पुरस्कार से पुरस्कृत शिक्षक भी बीईओ के व्यवहार को लेकर आहात है।
आहत कर्मी, शिक्षक संघ के साथ कलेक्टर से मिल जांच और कार्यवाही की मांग को लेकर शिकायत दिया है। शिक्षको के आक्रोश को देखते हुए कलेक्टर ने भी जांच कमेटी गठित कर दिया है। आरोप सिद्ध होने पर कार्यवाही की बात आला अफसर कह रहे हैं। आपको बता दें कि लंबे समय से एक ही जगह पर पदस्थ बीईओ पर आए दिन इसी तरह से आरोप लगते रहते हैं। मामले को लेकर बीईओ ने इसे दुर्भभावना पूर्वक की जा रही शिकायत बता कर फिर एक बार भोलेपन का चोला पहनने की कोशिस किया जा रहा है।