हमर प्रदेश/राजनीति
छत्तीसगढ़ में मशहूर है तातापानी
बलरामपुर @ सोमनाथ यादव। घने जंगल और ऊंची चोटी के बीच बलरामपुर पुरातन को संजोए हुए है l यहां के वातावरण में प्रकृति को मशहूर किया जा सकता है। यहां की अपनी अलग ही पहचान है।
उन्हीं में से एक है तातापानी, जहां जमीन से निकले वाले गर्म पानी तथा मकर संक्रांति पर लगने वाले मेले के साथ ही सावन माह में रामानुजगंज कनहर नदी से जल उठाकर कावरियों द्वारा तपेश्वर महादेव मंदिर में सावन माह में जल चढ़ाया जाता है l जिससे तातापानी बलरामपुर जिले के साथ पूरे छत्तीसगढ़ में मशहूर है l स्थानीय लोग यहां के धरती को पवित्र मानते हैं ऐसी मान्यता है कि यहां से निकले वाले गर्म पानी से चर्म रोग समाप्त हो जाती है l