बलरामपुर @ सोमनाथ यादव। 27 मई 2022 को मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक cg 30 सी 2019 का एक्सीडेंट हो गया था l इस एक्सीडेंट गाड़ी का टोटल लॉस इंश्योरेंस कंपनी TATa AIG कंपनी द्वारा वहन किया जाना था , और एक माह बाद वहन करने की बात उक्त कंपनी के मैनेजर के द्वारा बताया गया था l
बाद में टाल मटोल करने पर याचिकाकर्ता पेशे से ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संजय कुशवाहा द्वारा स्थाई लोक अदालत (जनोपयोगी सेवाएं) अंबिकापुर में याचिका दायर किया गया था जिस पर सुनवाई करते हुए tata AIG कंपनी को तकरीबन सात लाख नब्बे हजार एकसट रुपए 12 प्रतिशत ब्याज के साथ देने का नोटिस जारी किया गया, परन्तु दो माह बीतने के बाद भी याचीका कर्ता को मिल पाया है l