रिपोर्टर : लोकेश्वर सिन्हा
गरियाबंद। गरियाबंद में लोकसभा चुनाव को लेकर अब प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई है, चुनाव के अंर्तगत आज मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया है, कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के संबंध में संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में प्रेस कान्फ्रेंस लेकर मतदाता सूची की जानकारी देते हुए कहा है कि लोकसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाने स्वीप कार्यक्रम चलाए जाएंगे, उन्होंने बताया कि 18 से 19 वर्ष के बीच 12 हजार 654 मतदाता और 80 वर्ष से अधिक कुल 3 हजार 793 मतदाता हैं।
बता दें कि महासमुंद लोकसभा अंतर्गत गरियाबंद जिले में राजिम और बिंद्रानवागढ़ दो विधानसभा क्षेत्र हैं, जिसमें कुल 573 मतदान केंद्र और जिले में 8 फरवरी 2024 की स्थिति में कुल मतदाता 4 लाख 58 हजार 435 हैं।