बांदे में खुला स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, विधायक अनूप नाग ने किया उद्घाटन
0 विधायक बोले -अब बिना मोटी फीस चुकाए प्रत्येक वर्ग के बच्चे अंग्रेजी में शिक्षा प्राप्त कर अपना भविष्य निखार पाएंगे
0 नवप्रवेशित बच्चों को विधायक ने तिलक लगाकर व मुंह मीठा कराते हुए शुभकामनाएं दी और निशुल्क पाठ्य पुस्तकें एवं यूनिफॉर्म भी प्रदान किए
कांकेर @ धनंजय चंद। मुख्यमंत्री अधोसंरचना एवं उन्नयन विकास प्राधिकरण सदस्य व क्षेत्रीय विधायक अनूप नाग ने बुधवार को बांदे में पूजा-अर्चना कर शिक्षा के मंदिर स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल का शुभारंभ किया । इस दौरान विधायक ने सभी नव प्रवेशित बच्चों को तिलक लगाकर एवं उन्हें मिष्ठान्न खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने अपने हाथों से बच्चों को निशुल्क पाठ्य- पुस्तक सेट और स्कूल यूनिफॉर्म भी प्रदान किया।
विधायक नाग ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वामी आत्मानंद विद्यालय बेहतर शिक्षा की अलख जगा रहा है। उन्होंने नवप्रवेशी बच्चों से वार्तालाप कर शिक्षा संवाद भी किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की संवेदनशील भूपेश सरकार प्रत्येक बुनियादी सुविधाओं के साथ शिक्षा के स्तर को सुधारने हरसंभव प्रयास कर रही है। आत्मानंद स्कूल में प्रदेश के मुखिया की आत्मा बसती है।