उचुरवा गांव में विवाहिता की ससुराल में संदेहास्पद मौत, पिता और भाई ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप

बलरामपुर @ सोमनाथ यादव। रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र के उचुरवा गांव में विवाहिता संध्या यादव की संदेहास्पद स्थिति में ससुराल में मौत हो गई, जिसके बाद आनन-फानन में ससुराल पक्ष के द्वारा अंतिम संस्कार किया जा रहा था. मृतिका के मायके पक्ष से उसके पिता कर्मचंद यादव और भाई अरूण यादव ने संध्या यादव के मौत की खबर सुनकर उचुरवा गांव पहुंचे तब उन्हें यह पूरी स्थिति संदेहास्पद लगी

पिता और भाई ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप

बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र के उचुरवा गांव में विवाहिता संध्या यादव की अचानक मौत हो गई मृतिका अपने ससुराल में रहती थी. मृतिका संध्या के मायके पक्ष से उसके पिता कर्मचंद यादव और भाई अरूण यादव ने ससुराल पक्ष पर मारपीट कर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस अधीक्षक के नाम से थाने में लिखित शिकायत दी है और रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की गई है.

पति ने कहा, अचानक तबीयत बिगड़ने पर हुई है मौत

मृतिका के पति उपेंद्र यादव का कहना है कि बुधवार की रात अचानक उनकी पत्नी मृतिका संध्या यादव की तबीयत खराब हो गई और पेट में दर्द होने लगा जिसके बाद उन्होंने वाहन का इंतजाम कर तुरंत बरवाही गांव के निजी क्लिनिक में इलाज के लिए लेकर गए वहां पहुंचते ही उनकी पत्नी संध्या यादव ने दम तोड़ दिया.

पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा मौत का कारण

इस मामले पर रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ चिकित्सा अधिकारी डॉ सकिंदर अंसारी ने कहा कि मृतिका संध्या यादव के शव का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा.

Exit mobile version