जिले में अन्य पिछड़ा वर्ग का होगा सर्वेक्षण, कलेक्टर ने नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की
गरियाबंद। राज्य शासन के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायतों व नगरीय निकायों के आम निर्वाचन के लिए आरक्षण के संबंध में अन्य पिछड़ा वर्ग के सर्वेक्षण का कार्य किया जायेगा। इस कार्य को 20 अगस्त से एक माह की समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये गये है। इसके लिए बूथ लेवल अधिकारी डोर टू डोर जाकर अन्य पिछड़ा वर्गो की संख्या के आंकलन के लिए आंकड़े संकलित करेंगे। इसके लिए निर्धारित प्रपत्र उपलब्ध कराया गया है।
उल्लेखनीय है कि मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य 20 अगस्त से 10 अक्टूबर तक किया जा रहा है। इसके लिए नियुक्त बीएलओ मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य कर रहे हैं। इसी कार्य के साथ बीएलओ को सर्वेक्षण प्रपत्र उपलब्ध कराया जायेगा। इसमें अन्य पिछड़ा वर्ग के आंकड़े एकत्रित कर सकेंगे। कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने ओबीसी सर्वेक्षण के कार्य को तय समय-सीमा में पूर्ण करने के लिए जिला सहित विकासखण्ड एवं नगरीय निकाय स्तर पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है।
जिला स्तर पर पिछड़ा वर्ग के सर्वेक्षण की कार्यवाही के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही विकासखण्ड स्तर पर संबंधित जनपद पंचायत सीईओ एवं नगरीय निकाय स्तर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है।