स्वास्थ्य विभाग के सुपरवाइजर ने बेटे के जन्मदिन पर लगाया पौधा

देवभोग @ देवीचरण ठाकुर। विगत 25 वर्षो से देवभोग ब्लॉक में स्वास्थ्य विभाग में तैनात सुपर वाइजर आर सी वर्मा ने आज अपने बेटे रायसिंह वर्मा के जन्मदिन पर अस्पताल प्रांगण में पौधा रोपण किया। बेटा मध्यप्रदेश पुलिस में सीटीजी कमांडो पद पर तैनात हैं। वर्मा इलाके में पर्यावरण प्रेमी के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं।विगत 25 वर्ष में 5 हजार पौधो का रोपण कर चुके हैं जिनमे आधे बड़े वृक्ष का रूप ले लिया है। वर्मा ने बीएमओ सुनील रेड्डी ,सुपरवाइजर महेंद्र सोमवंशी,
भूपेंद्र चंद्राकर, रामावतार चतुर्वेदी ,नमिता यदु ,कमलेश नागेश के साथ मिल कटहल,अशोक के पौधे के अलावा फलदार पौधा लगाया।

Exit mobile version