भैरमगढ़, कुटरू में हुआ सुपरहिट आर्केस्ट्रा आयोजन, लोग लगे झूमने

रिपोर्टर : रवि गांधरला

बीजापुर। जिले के भैरमगढ़ और कुटरू में गणेश समिति के संचालन और पूर्व मंत्री महेश गागड़ा के संयोजन से रॉकस्टार म्यूजिकल ग्रुप कोंडागांव (बस्तर संस्कृति लोकरंग ग्रुप) ने सुपरहिट प्रस्तुती दी जिसमें कार्यक्रम के डायरेक्टर व सिंगर सिध्दार्थ महाजन जो कई एलबम, छग फिल्म में अपनी आवाज दी हैं और कई राज्यों में अपनी आवाज से लोगों को मंत्र मुग्ध कर चुके है, साथ ही उड़ीसा राज्य की जानी मानी सिंगर मिस मीनू और साथ सत्या ने अपनी आवाज के साथ लोगों को झूमने में मजबूर कर दिया।

आर्केस्ट्रा में बॉलीवुड छालीवुड ओड़िआ हल्बी तेलगु, सहित अन्य गीतों का समावेश था, वही लोगो के साथ महेश गागड़ा व जनप्रतिनिधि व युवा साथी लोगों के बीच कार्यक्रम का आनंद लिए देर रात क्षेत्र के लोग ग्रामीण व युवा महिलाए तालियों की गड़गड़ाहट व गीतों से झूमते हुए प्रोग्राम का लुफ्त उठाते रहे। वही डांसर के द्वारा अपने डांस और बस्तर की संस्कृति नृत्य गीतों म्यूजिशियन एंकर के द्वारा लोगों का मन मोहा लोगों ने भी कहा ऐसा कार्यक्रम क्षेत्र में होता रहना चाहिए तथा कार्यक्रम की तारीफ की।

Exit mobile version