हैदराबाद। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच पहला मुकाबला होगा। यह मैच हैदराबाद में दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा। दोनों टीमों को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए आज के मुकाबले में जीत हासिल करनी होगी ।
लखनऊ ने 11 मैचों में 5 जीत हासिल की है। जबकि 5 हार और एक बेनतीजा मुकाबले के बाद 11 पॉइंट्स हैं। टीम पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पॉइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर है। उनके 10 मैचों में 4 जीत और 6 हार से 8 पॉइंट्स हैं।