पालक शिक्षक मेगा बैठक का हुआ सफल आयोजन
केशकाल। वि.खं. केशकाल अंतर्गत संकुल केंद्र डिहीपारा में पालक-शिक्षक मेगा बैठक 6 अगस्त 2024 को बालक आश्रम केशकाल में किया गया। शिक्षकों एवं पालकों के मध्य समन्वय पालकों को उनके बच्चों के पढ़ाई में मदद के लिए समाधानकारक उपाय, सुझाव तथा शासन की ओर से बच्चों के लिए संचालित हितग्राही योजनाओं की सविस्तार जानकारी एवं शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन के लिए आयोजित इस व्यापक एवं सकारात्मक बैठक मे लगभग 317 पालकों, 5 काऊंसलर्स, 20जनप्रतिनिधियों सहित 32शिक्षक/शिक्षिकाओं की सक्रिय सहभागिता रही।
पालक-शिक्षक बैठक के भव्य आयोजन के सघन निरीक्षण के लिए एस.सी.ई.आर.टी. से सहायक प्राध्यापक डॉ. दीपा दास सहित कोंडागांव जिला शिक्षा विभाग से ए.पी.सी. पूर्णिमा श्रीवास्तव की विशेष उपस्थिति रही। डॉ. दीपा दास ने बच्चों के सर्वांगीण विकास में पालकों की भूमिका एवं शिक्षा गुणवत्ता के लिए नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मूलभूत उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।
संकुल स्तरीय पालक-शिक्षक मेगा बैठक :
आयोजन को सफल बनाने में खंड स्त्रोत समन्वयक प्रकाश साहू के योजनाबद्ध मार्गदर्शन, संकुल प्राचार्य आर.के. विश्वकर्मा, संकुल समन्वयक दिनेश नाग सहित संकुल डिहीपारा के समस्त प्राथ/ माध्य. शालाओं / आवासीय विद्यालयों के प्रधानपाठकों/ अधीक्षकों/शिक्षक/शिक्षिकाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आयोजन के समस्त कार्यक्रम का मंच संचालन शिक्षक विवेक श्रीवास्तव द्वारा किया गया।