गरियाबंद। पग-पग पर खतरा को पार कर, नक्सली दहशत के बीच हम पहुँचे छत्तीसगढ़ और गरियाबंद जिले के अंतिम छोर अति घोर नक्सली क्षेत्र आमामोरा, जो 12 सौ फीट ऊंची पहाड़ी पर बसा है। जहां चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात थे। यहां पहुंचना इतना आसान नहीं है।
बात बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा के 9 अति संवेदनशील नक्सल प्रभावित मतदान केंद्र की करें तो आमामोरा, ओढ़, बड़े गोबरा, कमारमभौदी जैसे गावों में सुबह 7 बजे से 3 बजे तक करीब 80 प्रतिशत मतदान हो चुका है। प्रदेश का अंतिम गांव आमामोरा में, 15 सालों तक यहां मतदान दल हेलिकॉप्टर से पहुंचती थी, पर पहली बार कड़ी सुरक्षा के बीच सड़क मार्ग से गए है। वहीं 9 घोर नक्सल क्षेत्र में ग्रामीणों ने 80 प्रतिशत से अधिक मतदान कर नक्सल तंत्र पर कड़ा प्रहार किया है। लोकतंत्र के महापर्व में लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है।