डीआरजी जवान के बच्चे का सफल इलाज

सुकमा @ बालक राम यादव। पुलिस अधीक्षक सुकमा के प्रयास से विभाग में पदस्थ डीआरजी जवान के बच्चे का सफल आपरेशन करवाया गया । मासूम बच्चा सिकलसेल बीमारी से पीड़ित होकर ” एसप्लीन” के साईज बढ़ने के कारण गंभीर पीड़ा से परेशान था। बच्चे की पीड़ा व जवान सहित परिवार की परेशानी को देखकर तत्काल संज्ञान लिया।

जिला सुकमा में पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर पदस्थ माड़वी मुत्ता के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक सुकमा किरण चव्हाण के समक्ष उपस्थित होकर अपने मासूम बच्चे के लगातार किसी शारीरिक पीड़ा से परेशान रहने के कारण हर दो माह मे ब्लड़ की आवश्यकता होने व लगातार जवान द्वारा अपने स्तर ईलाज कराने के बावजूद बच्चे के स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने के कारण स्वयं परिवार सहित मानसिक तौर पर अत्यधिक तनावग्रस्त रहने और परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने संबंधी जानकारी से अवगत कराने पर पुलिस अधीक्षक सुकमा द्वारा बच्चे की स्थिति व जवान की मानसिकता को संज्ञान में लेकर अधिनस्थ अधिकारियो/ कर्मचारियो के माध्यम से बच्चे को राजधानी रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल मे बेहतर ईलाज हेतु भर्ती कराया गया था । विशेषण डॉक्टरो द्वारा परीक्षण करने पर बच्चे को जन्म से सिकलसेल से ग्रसित होने के कारण पेट में “एस्प्लीन” का साईज बढ़ जाने के कारण बच्चे को तकलीफ होना व स्वास्थ्य लाभ हेतु आपरेशन की आवश्यकता होना बहुत जरुरी है। पुलिस अधीक्षक सुकमा के प्रयास से शनिवार को बच्चे का सफल ऑपरेशन कर निकाल गया जिससे को एक नया जीवन मिला है।

Exit mobile version