घटिया तरीके से बना रहे नाली निर्माण कार्य पर उपयंत्री ने लगाई रोक
पखांजूर। ग्राम पंचायत ऐसेबेड़ा के आश्रित ग्राम विद्यानगर में सरपंच/ सचिव के द्वारा मिली भगत कर घटिया एवं गुणवत्ताहीन तरीके से नाली निर्माण किया जा रहा था।
ग्रामीण गोलोक विश्वास, परितोष दास गुप्ता, कन्हाई व्यापारी, पप्रशंजीत सरकार, राजा दास गुप्ता, सुजीत मंडल, विष्णु चौधरी ने घटिया तरीके से निर्माण कार्य को देखते हुए उपयंत्री को कार्यस्थल पर बुलाकर दिखाए, उपयंत्री सीएल सोनकर के द्वारा कार्यस्थल पर पहुंचकर कार्य पर रोक लगा दिया गया है।
बता दे की विद्यानगर को 2.70 लाख रुपए की लागत से 100 मीटर सीसी नाली स्वीकृत हुआ था, जिसे सरपंच/सचिव के माध्यम से बनाया जा रहा था,
ग्रामीण ने बतलाया नाली निर्माण कार्य में सरपंच/सचिव के द्वारा घटिया, गुणवत्ताहीन तरीके से नाली निर्माण कार्य किया जा रहा था, नाली निर्माण लागत को कम करने के लिए बीच-बीच में बिना सीमेंट, रेती के सिर्फ 20 एमएम गिट्टी बिछाकर ढलाई किया गया है, हमारे द्वारा उपयंत्री को इसकी जानकारी देने पर उपयंत्री के द्वारा कार्य पर रोक लगा दिया गया है। इस संबंध में उपयंत्री सीएल सोनकर ने बतलाया विद्यानगर में नाली निर्माण कार्य गलत तरीके से हो रहा था जिसे मैने रोक लगा दिया है।