छात्र-छात्राओं ने किया सराधूनवागांव रीपा का भ्रमण

कांकेर। शहीद गैंदसिंह शासकीय महाविद्यालय चारामा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोलकुम्हड़ा और शासकीय उच्चतर माधमिक विद्यालय हाराडूला के लगभग 120 छात्र-छात्राओं द्वारा छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क सराधूनवागांव का शैक्षणिक भ्रमण किया।

रीपा के अंतर्गत सराधूनवागांव गौठान में गोबर से प्राकृतिक पेंट का निर्माण किया जा रहा है, इसके अलावा फ्लाई एस ब्रिक्स, वर्मी कम्पोस्ट के लिए बोरी का सिलाई जैसे इकाइयां भी स्थापित की गई है। रीपा में कार्य कर रहे समूह की महिलाओं ने छात्र-छात्राओं को गोबर से प्राकृतिक पेंट का निर्माण, पैकिंग मार्केटिंग इत्यादि के संबंध में जानकारी दिया। इस अवसर पर गौठान समिति के अध्यक्ष, ग्राम पंचायत के सरपंच, रीपा प्रबंधक एवं बिहान के कर्मचारी मौजूद थे।

Exit mobile version