रिपोर्टर : लोकेश्वर सिन्हा
गरियबन्द। नीट परीक्षा में हुई धांधली को लेकर आज गरियाबंद में एन एस यू आई के छात्र-छात्राओं ने नगर के प्रमुख तिरंगा चौक पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया। और केंद्र शासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए नीट परीक्षा में की गई धांधली को लेकर न्यायिक जांच की मांग की।
पीड़ित छात्र-छात्राओं को उनके मांग के अनुरूप राहत देने की मांग की करते छात्र-छात्राओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह धांधली कुछ लोगों को जानबूझकर फायदा पहुंचाने के लिए किया गया है। इस पर न्यायिक जांच कर ऐसे लोगों को दंडित किया जाए।