गरियाबंद @ लोकेश्वर सिन्हा। गरियाबंद जिले में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है, तालाबंदी, शिक्षकों की कमी, शिक्षक पर छेड़छाड़ का आरोप जैसे कई मामले सामने आ रहे है। अब बात करते है जिले के छुरा विकासखण्ड के ग्राम चरौदा मिडिल स्कूल की इस स्कूल के बच्चो द्वारा वहाँ पदस्त शिक्षक गजेंद्र साहू पर अभद्र व्यवहार मारपीट का आरोप लगा कर शिक्षक को हटाने छात्र स्कूल का ही बहिष्कार कर दो दिन से स्कूल आना बंद कर दिए हैं। वही जिला शिक्षा विभाग ने शिक्षक गजेंद्र साहू को चरौदा स्कूल से हटा तो दिया है। लेकिन जिसके बाद भी 99 छात्र छात्राओं में से सिर्फ 10 छात्र ही स्कूल आये है।
आपको बता दे कि जिले में हर स्कूल के शिक्षको को कई सारे योजनाओ को लेकर गैर शिक्षकीय कार्य करना पड़ता हैं जिससे स्कुलो में पढ़ाई का कार्य नही हो पाता। और तो और जिले भर में लगभग 30, 40 शिक्षक ऐसे हैं जो अपनी दबदबा बना कर आफिस में अटैच हो कर ऑफिस का काम कर रहे है।