छात्रा कुमारी नेहा व्याडवाल भारतीय सिविल सेवा परीक्षा महाविद्यालय का नाम किया रोशन
न्यूज़ डेस्क। शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ की होनहार छात्रा कुमारी नेहा व्याडवाल भारतीय सिविल सेवा परीक्षा 2023 उत्तीर्ण कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है l इतिहास विभाग ने नेहा ब्याडवाल के सफलता में सम्मान समारोह आयोजित किया है l
अपने उद्बबोधन में छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सिविल सर्विस की सफलता में जहां धैर्य मेहनत और समयबद्ध तैयारी आवश्यक है, वहीं सफलता के लिए स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना चाहिए l इस अवसर पर छात्राओं ने परीक्षा की तैयारी के संबंध में अपने जिज्ञासा रखी l छात्राओं के सारे प्रश्नों का उत्तर नेहा ने सहजता से दिया।
इतिहास विभाग की द्वितीय सेमेस्टर की छात्राओं द्वारा चतुर्थ सेमेस्टर की छात्राओं की विदाई कार्यक्रम का नेहा ने अपने अनुभव शेयर करते हुए कहा कि जब मैं पढ़ती थी तभी इतिहास विभाग की अध्यक्ष डॉ शंपा चौबे मुझसे कहती थी, कि तुम भविष्य में IAS बनोगी जो आज पूरा हो गया। संस्था प्रमुख डॉ किरण गजपाल ने महाविद्यालय परिवार की ओर से बधाई देते हुए कहा कि कुमारी नेहा बेडवाल हजारों छात्रों की प्रेरणा स्रोत बनी है।
इस अवसर पर विभागअध्यक्ष डॉ शंपा चौबे डॉ उषा किरण अग्रवाल डॉ एमएल वर्मा डॉ शीलाश्रीधर डॉ सरिता दुबे डॉ महेंद्र सर्वा डॉ नितिन पांडे डॉ कल्याण रवि सहित महाविद्यालय परिवार की अनेक सदस्य एवं छात्राएं उपस्थित रहे।