विधि के साथ संघर्षरत 1 बालक सहित 3 गिरफ्तार, मोबाईल लूट की घटना को दिया था अंजाम
रायपुर। मोबाईल लूट की घटना को अंजाम देने वाले विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक सहित 3 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट का 1 मोबाईल फोन जब्त कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी रोहित कुमार ने डब्ल्यू.आर.एस. रेल्वे स्टेशन में मोबाइल फोन लूट होने की थाना खमतराई में रिपोर्ट दर्ज कराया। जिस पर तीनों आरोपियों के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 612/23 धारा 392 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। इस दौरान थाना खमतराई पुलिस की टीम द्वारा आरोपियों के छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड़ कार्यवाही करते हुए प्रकरण में संलिप्त आरोपी धनंजय पटनायक उर्फ लक्की एवं विक्की साहू को पकड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ की। जिसमें दोनों आरोपियों ने अपने अन्य साथी विधि के साथ संघर्षरत बालक के साथ मिलकर लूट की उक्त घटना को अंजाम देना बताया । इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।