भाजपा संगठन की मजबूत चुनावी तैयारी, नेताओं ने किया मंडल प्रवास

0 शक्ति केंद्र से लेकर बूथ कमिटी, पन्ना प्रमुख से की मुलाकात

रायपुर। प्रदेश भाजपा प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने आज एक महत्वपूर्ण बैठक में भाजपा के चुनावी तैयारी की समीक्षा की। इस बैठक में संगठन के निर्देश पर मण्डल प्रवास पर गये पदाधिकारियों ने सभी 90 विधानसभा क्षेत्र की रिपोर्ट प्रस्तुत की।

प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में हुई इस बैठक में मंडल प्रवास पर गए नेताओं ने अपनी रिपोर्ट में बताया की उन्होंने हर स्तर पर कार्यकर्ताओं से बातचीत एवं उनके कार्यों की समीक्षा की ताकि आने वाले समय में पूरी आक्रामकता और सक्रियता के साथ आने वाले चुनाव में कार्यकर्ता अपना योगदान दे सकें।

मंडल प्रवासियों के दौरान 20 नेताओं को औसतन 5 विधानसभा का टास्क दिया गया था, जिसमें सभी ने विधानसभाओं में जाकर शक्ति केंद्र के संयोजक, सहसंयोजक, पन्ना प्रमुख, बूथ कमिटी, समन्वय समिति से मुलाकात कर कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया। उनकी समस्याओं को भी सुना साथ ही विधानसभा स्तर के मुद्दों को भी विस्तार से चर्चा की गयी।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री अरुण साव ने बताया कि बैठक में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष पूर्ण होने पर चल रहे, संपर्क अभियान, पीएससी घोटाले को लेकर युवा मोर्चा द्वारा किए जाने वाले मुख्यमंत्री निवास घेराव कार्यक्रम व विधानसभा स्तर पर जुलाई से होने जा रहे आंदोलनों की रूपरेखा पर भी चर्चा हुई।

आज की समीक्षा बैठक में भाजपा प्रदेश प्रभारी श्री ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नवीन, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, संगठन महामंत्री पवन साय, महामंत्री केदार कश्यप, विजय शर्मा, ओपी चौधरी, संभाग प्रभारी संतोष पांडे,भूपेंद्र सवन्नी,संजय श्रीवास्तव किरण देव,सौरभ सिंह, विधायक रजनीश सिंह कृष्णा मूर्ति बांधी, अन्य नेता गण विक्रांत सिंह ,संदीप शर्मा, ,महेश गागड़ा,रामू रोहरा ,श्रीनिवास मद्दी,अखिलेश सोनी, श्याम बिहारी जयसवाल सहित प्रमुख नेता गण मौजूद रहे।

Exit mobile version