गणेश उत्सव में कथा वाचक पूज्या किशोरी करेंगी भागवत कथा

बलरामपुर @ सोमनाथ यादव। बलरामपुर जिले में आज से प्रथम पूज्य विघ्नहर्ता भगवान गणेश की पूजा शुरू हो गई है। कहीं तीन दिवसीय तो कहीं पांच दिवसीय आयोजन किए जाने का प्लान है। इस मौके पर पंडालों में विविध प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाने की तैयारी चल रही है। सोमवार को दिन भर आयोजक पंडाल निर्माण में जुटे रहे। देर रात भगवान गणेश की प्रतिमाएं पंडालों में पहुंच चुकी हैं। कई स्थानों पर उनकी स्थापना को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

जिले के तमाम जगहों के साथ-साथ रामचंद्रपुर विकासखंड के बरवाही (सीट कालोनी ) में भी गणेश उत्सव का आयोजन किया गया है l आयोजन समिति के सदस्य बुद्धिनारायण गुप्ता ने बताया कि बरवाही में सिद्ध विनायक समिति की ओर से की पांच दिवसीय गणेशोत्सव की शुरूआत मंगलवार से हो गया है। इसके लिए यहां भव्य मुक्ताकाश पंडाल का निर्माण किया गया है। साथ ही वृंदावन से पधारे श्रीमद भागवत कथा वाचक पूज्या किशोरी जी के मुखाग्रबिंद से रात्रि 8 बजे से प्रतिदिन भागवत कथा का श्रवण कर सकते हैं l

Exit mobile version