हमर प्रदेश/राजनीति
कांग्रेस के डैमेज कंट्रोल कमिटी को लेकर विधायक शिवरतन शर्मा का बयान, पढ़िए क्या कहा
गरियाबंद @ लोकेश्वर सिन्हा। परिवर्तन यात्रा में राजिम पहुंचे भाजपा विधायक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा ने कांग्रेस के डैमेज कंट्रोल कमिटी बनाए जाने को लेकर तल्ख टिपण्णी की है, उन्होंने कहा है, कि कांग्रेस द्वारा जो समिति बनाई जा रही है, इससे साफ हो गया है, कि कांग्रेस प्रदेश में डैमेज हो गई है, इसलिए उसके लिए समिति बनाई जा रही है, उन्होंने आगे कहा कि ये कितनी भी समितियां बना ले डैमेज मैनेजमेंट कोई काम नही आएगा छत्तीसगढ़ में परिवर्तन की लहर है, भाजपा की सरकार बनेगी।