कैंटपदर में जन्माष्टमी कार्यक्रम में शामिल हुए अ.ज.जा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष भागीरथी माझी

देवभोग @ देवीचरण ठाकुर। देवभोग के ग्राम पंचायत कैंटपदर में गुरुवार को जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। इस बीच पहुंचे पूर्व जिला अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति मोर्चा का प्रदेश उपाध्यक्ष भागीरथी माझी ने कहा कि कैंटपदर में सुबह से ही लोगों ने जय कन्हैया लाल की मदन गोपाल की,नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की आदि का जयघोष करते हुए पूरे गांव का मैने भी उनके साथ पूरे गांव में भ्रमण किया और कार्यक्रम को सफल बनाया। उसके बाद सोहर व भजन कीर्तन गाया गया,जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। कैंटपदर में जन्माष्टमी के अवसर पर सुबह से शाम तक भजन कीर्तन चलता रहा और नगर भ्रमण कर भण्डारा की व्यवस्था की ओर सभी ग्राम वासियों को खिलाया और आए हुए आगंतुओं को भी खिलाया गांव भक्ति मय हो गया। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अभिनव सोनी एनजीओ प्रकोष्ठ के जिला संयोजक,पेकू राम नायक जिला कार्यकारिणी सदस्य,चरण सिंह बीसी युवा मोर्चा महामंत्री,हरिश्चंद्र नागेश भूतपूर्व सरपंच,रथोराम नागेश,नरेश नागेश,तोताराम नागेश,परमेश्वर,देवचंद पूजारी, गोकरण नागेश,गोपनाथ नागेश, दशरथ नागेश,जोगेंद्र नागेश,रबी राम नागेश,कुंजल नागेश,केदार नागेश एवम पूरे ग्रामीण उपस्थित रहे।

Exit mobile version