प्रदेश अध्‍यक्ष सुशील शुक्‍ला ने भाड़ा नियंत्रण अभिकरण के सदस्‍य के पद से दिया इस्तीफा

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के प्रदेश अध्‍यक्ष सुशील शुक्‍ला ने भाड़ा नियंत्रण अभिकरण के सदस्‍य के पद से इस्तीफा दे दिया है। शुक्‍ला ने अपना यह इस्‍तीफा रजिस्‍ट्रार को भेजा है।

बता दें कि शुक्‍ला की नियुक्ति पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने की थी। ऐसे में राज्‍य में सत्‍ता बदलते ही भाजपा सरकार ने उनकी नियुक्ति को रद्द कर दिया। शुक्‍ला ने इसके खिलाफ बिलासपुर हाईकोर्ट में अपील की जहां कोर्ट ने शुक्‍ला के पक्ष में फैसला दिया। कोर्ट ने शुक्‍ला की नियुक्ति रद्द करने के सरकार के आदेश पर रोक लगा दिया है। कोर्ट का फैसला पक्ष में आने के बावजूद शुक्‍ला ने अब इस्‍तीफा दे दिया है।

Exit mobile version