बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित करें राज्य सरकार- भागीरथी मांझी

मैनपुर @ देवीचरण ठाकुर। मैनपुर गरियाबंद और छुरा विकासखंड के क्षेत्र में कम वर्षा होने से किसानों को फसल में भारी नुकसान हो रहा है अल्प बारिश के कारण सूखा की स्थिति निर्मित हो चुकी है खेतो में दरारे आ गई है कई किसान तो बियासी एवं निंदाई तक नहीं कर पाए हैं। उक्त बाते मैनपुर पहुंचे भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा एवं प्रदेश उपाध्यक्ष अनुसूचित जनजाति मोर्चा भागीरथी मांझी ने राज्य की कांग्रेस सरकार से बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित करने मांग की है।

इस दौरान भागीरथी मांझी ने कहा कि बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र मे सिंचाई का कोई साधन नही है यहा के किसान पूरा भगवान भरोसे किसानी करते है लेकिन इस वर्ष कम वर्षा को देखते हुए बिंद्रा नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित किया जाये और कांग्रेस की सरकार किसानों को राहत दे जिनके पास ट्यूबवेल है वे भी सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं बिजली की आंख मिचोली से ट्यूबवेल अच्छे से नहीं चल पा रहा है सूखे खेत मे दीमक सहित कीट व्याधियों का प्रकोप देखने को मिल रहा है और यह हाल कुछ वर्षो से देखने को मिल रहा है जहां खंड वर्षा से खेती किसानी प्रभावित है किसान हितैषी होने का ढिढोंरा पीटने वाली कांग्रेस की सरकार किसानों को राहत प्रदान करें और सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करते हुए किसानो का पूरा कर्ज माफ करे।

Exit mobile version