नगर निगम आयुक्त व एएसपी सहित अधिकारियों ने किया स्थल का निरीक्षण
रीवा। आटो व ठेलों को व्यवस्थित करने का प्रयास, शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए शनिवार को नगर निगम आयुक्त संस्कृति जैन, एएसपी अनिल सोनकर, सीएसपी रितु उपाध्याय सहित शहर के तमाम थाना प्रभारियों व नगर निगम अधिकारियों ने निरीक्षण किया।
शहर की यातायात जाम के हवाले रहती है और अधिकांश चौराहों व मार्गों में नो-पार्किंग वाहनों व ठेलों की वजह से आवागमन बाधित हेाता है। लोगों को चिलचिलाती धूप में जाम से जूझना पड़ता है। शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला द्वारा बैठक में ट्राफिक व्यवस्था को लेकर नाराजगी व्यक्त की गई थी, जिसके बाद शनिवार को अधिकारी एक्शन में दिखे। शहर की यातायात व्यवस्था में सबसे बड़ी रुकावट बेहतरतीब आटो व ठेलों को व्यवस्थित करने के लिए करीब 14 प्वाइंट चिंहित किये गये है। यहां पर नगर निगम की मदद से आटो स्टैण्ड बनवाया जायेगा जहां पर आटो और ठेले खड़े होंगे। इसके अतिरिक्त यदि आटो सड़क पर खड़े मिले तो उनके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने इन स्थानों को साफ करवाकर व्यवस्थित करवाने का निर्णय लिया है। आटो निर्धारित स्थल पर ही सवारी उतारेंगे और बैठायेंगे। कहीं भी रुककर सवारी भरने और उतारने की मनमानी पर अब पुलिस अंकुश लगायेगी।
सिरमौर चौराहा ओवरब्रिज के नीचे, नया बस स्टैण्ड, डाकघर के सामने, ढेकहा में कामधेनु के सामने, एजी कालेज मोड़, अस्पताल चौराहा, जगन्नाथ मंदिर के सामने, एसएएफ चौराहा, बिछिया, नया बस स्टैण्ड, रतहरा में शिवाजी पार्क, सिरमौर रोड झलवारी आश्रम, नीम चौराहा, हाऊसिंग बोर्ड, कृष्णाराजकपूर आडिटोरियम के सामने, फलमंडी व सब्जी मंडी के सामने, दीनदयाल रसोई सहित अन्य स्थान शामिल है।