जनवरी से नियमित नंबर के साथ चलेंगे स्पेशल ट्रेनें

रायपुर। कोरोना काल के समय से रेल प्रशासन ने प्रमुख ट्रेनों को बंद कर उन ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाने का निर्णय लेते हुए इसका संचालन शुरू किया था, तब से ये स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाई जा रही थी, लेकिन अब रेल मंत्रालय के द्वारा निर्देश जारी करते हुए सभी जोनल कार्यालय को पत्र भेजा गया है, जिसमें उन्हें सभी स्पेशल ट्रेनों को नियमित ट्रेन के रूप में चलाने को कहा गया है.

1 जनवरी से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की 14 ट्रेनें नियमित ट्रेन के रूप में चलनी शुरू हो जाएंगी। तो वहीं बताया जा रहा है, कि दो से तीन दिनों में कुछ अन्य ट्रेनों की भी घोषणा यहां रेल मंत्रालय करेगा। जिससे आने वाले समय में सभी स्पेशल ट्रेनों को हटाकर उन्हें नियमित ट्रेन के रूप में चलाया जाएगा स्पेशल ट्रेन के रूप में इन ट्रेनों को चलाने से रेलवे को तो आर्थिक लाभ हो रहा था, लेकिन यात्रियों को इससे नुकसान हो रहा था. क्योंकि उन्हें स्पेशल ट्रेन के लिए अधिक राशि देनी पड़ रही रही थी , अब नियमित ट्रेन में टिकटों की राशि कम होगी जिससे यात्रियों को भी सुविधा होगी. रेलवे ने स्पेशल ट्रेन के रूप में चलने वाले एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन को लेकर सभी मंडल मुख्यालय में पत्र जारी कर दिया है.

Exit mobile version