मजदूर दिवस पर विशेष : देवभोग में राम मंदिर निर्माण के पहले जानकी कुण्ड की सफाई
सफाई में सौ अधिक युवक और मजदूर जुटे अब कोष्टामुडा तालाब का जानकी कुण्ड के नाम बदलेगा तस्वीर
देवभोग। नगर में राम मंदिर के शीलान्यास के बाद कोष्टामुडा तालाब और मोहल्ला का नवीन नामकरण हुआ है, जिसमें तालाब को जानकी कुण्ड और मोहल्ला को रामनगर के नाम से जाना जाएगा।
राम मंदिर निर्माण के पहले मजदुर दिवस के दिन तालाब की सफाई में बड़ी संख्या में मजदूर और क्षेत्र के राम भक्त जुटे थे।चुंकि जनसहयोग से भव्य राम मंदिर निर्माण माह भर बाद शुरू कर दी जाएगी, जिसको लेकर राम मंदिर निर्माण समिति जोर-शोर से तैयारी में जुट गयी है और एक से डेढ़ करोड़ रुपए के जनसहयोग से मंदिर निर्माण की योजना को लेकर समर्पण संग्रहण समिति का भी गठन कर दिया जाएगा। क्षेत्र में यह पहला राम मंदिर होगा जिसके निर्माण में भव्यता लाने ग्रामीण इलाकों में भी उत्साह भी है और लोग बढ़-चढ़कर सहयोग करने का मन बना रहे हैं।
जानकी कुण्ड की सफाई में लगे पांच ट्रेक्टर एक जेसीबी सहित सौ से अधिक ग्रामीण :
तालाब के नवीन नामकरण के बाद समिति की योजना थी। 1 मई मजदूर दिवस के दिन जानकी कुण्ड की सफाई हो और इस कार्य में भी क्षेत्रीय लोग बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। वहीं समिति के आगे कार्य योजना तैयार करने लगातार बैठकें कर रही है। जानकी कुण्ड के सफाई में सुशील निधि ने जेसीबी मशीन का तो वहीं शोभाचंद पात्र विनोद अग्रवाल, सुभाष दौरा, सुशील पांडे, यशवन्त बिसी ने अपना ट्रेक्टर लगाया तो वहीं सौ से अधिक ग्रामीणों ने श्रमदान किया।
अब बदलेगा जानकी कुण्ड का तस्वीर भव्यता लाने समिति करायेगी प्रशासन से स्वीकृति :
जानकी कुण्ड के सफाई के बाद इसकी भव्यता को लेकर समिति स्थानीय प्रशासन और ग्राम सरकार के प्रतिनिधियों से मिलेगी और इसमें मनरेगा के अंतर्गत अमृत सरोवर योजना की राशि स्वीकृत कराने स्थानीय प्रशासन से मांग करेगी जिससे जानकी कुंड की तस्वीर बदलेगी।इतना ही नहीं जानकी कुंड की अत्यधिक भव्यता हो इसके लिये जनसहयोग भी लेगी और निर्माण करायेगी।
जानकी कुंड की सफाई में श्रमिक संघ ने भी किया श्रमदान :
मजदूर दिवस के अवसर पर देवभोग क्षेत्र के श्रमिक संघ (जिसमें राजमिस्त्री,रेजा कुली) के सदस्यों ने राम मंदिर निर्माण समिति के युवाओं के साथ मिलकर जानकी कुण्ड की सफाई की और श्रमिक संघ ने आगे भी मंदिर निर्माण में बढ़-चढ़कर सहयोग करने की बात कही है।