गरियाबंद। भारत सरकार द्वारा जिला पंचायत व जनपद पंचायत ग्राम पंचायत विकास योजना निर्माण के लिए जन योजना अभियान 2024 25 का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत 2 अक्टूबर 2024 से 31 मार्च 2025 तक अभियान के दौरान जिला पंचायत, जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत में क्रमशः सामान्य सभा एवं ग्राम सभा का आयोजन कर आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए कार्य योजना का निर्माण कर ऑनलाइन अपलोड किया जाना है।
इस योजना के तहत 2 अक्टूबर 2024 को जिले के ग्राम पंचायत भैसामुड़ा, दुल्ला, कोसमी, नवापारा, पिपराही व सारागांव सहित जनपद पंचायत छुरा में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने उक्त ग्राम पंचायत में विशेष ग्राम सभा का आयोजन कर उक्त समस्त गतिविधियों की फोटो व वीडियो क्लिप को ग्राम पंचायत द्वारा मीटिंग ऑनलाइन पोर्टल तथा निर्णय एप्प के माध्यम से अपलोड करने तथा सोशल मीडिया में हैशटैग सीजीपीपीसी 2024-25 के माध्यम से ग्राम सभा का प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है।
उक्त ग्राम पंचायतों में होने वाले विशेष ग्राम सभा के लिए जारी निर्देश के तहत उक्त ग्राम पंचायत में 75 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों की पहचान कर उन्हे व्यक्तिगत निमंत्रण भेजा जाना है, तथा उन्हे सम्मानित करना है। ग्राम पंचायत द्वारा ग्रामसभा आयोजन हेतु स्थल की पहचान तथा कुर्सियां, लाईट, माइक, जलपान आदि की व्यवस्था की जानी है। कम से कम 100 नागरिकों के बैठने के लिए आवश्यक व्यवस्था की जानी है। मॉडल जीपीडीपी के तहत कार्यरत यंगफेलो, सहयोगी संस्था टीआरआईएफ के कर्मचारी तथा पिरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि संबंधित ग्राम पंचायत में उपलब्ध होने पर उनका सहयोग जीपीडीपी निर्माण के लिए प्रशिक्षण देने के लिए लिया जाना है।
पीपीसी पर आधारित लघु फिल्म का प्रसारण तथा गणमान्य व्यक्तियों का विडियो संदेश भी दिखाया जाना है। सरपंच द्वारा प्रारंभिक उद्बोधन उपरांत विशेष आमंत्रित सदस्यों का सम्मान भी किया जाएगा। विशेष आमंत्रित वरिष्ठ नागरिक 01 महिला, 01 पुरूष द्वारा अपने जीवन की कहानी, प्रथम पंचायत चुनाव, ग्राम पंचायत की अब तक की उपलब्धि मौजुदा अंतराल एवं भविष्य के लिए योजनाओं संबंधित अनुभव को साझा करवाया जाना है। ग्रामसभा में सभी प्रतिभागियों द्वारा नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ, फिट इंडिया के लिए एवं वरिष्ठ नागरिकों द्वारा साझा किये गये लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए शपथ लिया जाना है। इसके अलावा पूर्व वर्ष की जीपीडीपी में लिये गये संकल्प तथा एलएसडीजी के लक्ष्यों पर चर्चा, ग्राम पंचायत के पीडीआई स्कोर की व्याख्या तथा अंतराल की पहचान, पहचाने गये अंतराल के आधार पर इस वर्ष के लिए संकल्प लेना एवं राष्ट्रगान उपरांत समस्त आमंत्रित सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए समापन किया जाना है।
उक्त समस्त गतिविधियों की फोटो एवं वीडियों क्लिप को ग्राम पंचायत द्वारा मिटिग ऑनलाइन पोर्टल तथा निर्णय एप के माध्यम से अपलोड कराया जाना है तथा सोशल मिडिया में भी आयोजित विशेष ग्राम सभा का प्रचार प्रसार किया जाना है। उन्नत भारत अभियान के प्रभाव को बढ़ाने के लिए भारत सरकार पंचायती राज मंत्रालय के अंतर्गत आयोजित जनयोजना अभियान 2024-25 के अंतर्गत ग्राम पंचायत विकास योजना निर्माण हेतु संबंधित संस्थानों के छात्र-छात्राओं की सहायता लिये जाने का उल्लेख किया गया है।