Balrampur : ग्रामों में 13 से 15 सितम्बर तक विशेष ग्राम सभा का होगा आयोजन

बलरामपुर @ सोमनाथ यादव। बलरामपुर कलेक्टर रिमिजियुस एक्का द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत स्थायी प्रतीक्षा के शेष हितग्राहियों एवं छत्तीसगढ़ आर्थिक सर्वेक्षण 2023 के आवासहीन परिवारों की पात्रता/अपात्रता के परीक्षण के संबंध में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायतों के सभी ग्रामों में 13 सितम्बर से 15 सितम्बर 2023 तक विशेष ग्राम सभा आयोजित करने के आदेश जारी किये गये हैं। छ.ग. पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 6(2)(क) के तहत् गणपूर्ति के साथ-साथ ग्राम सभा में सदस्यों की शत्-प्रतिशत् उपस्थिति का दायित्व सरपंच, पंच एवं सचिव का होगा।

Exit mobile version