रायपुर। एसएसपी संतोष सिंह के निर्देश पर रायपुर पुलिस निजात अभियान के तहत नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चला रही है। इसी अभियान के तहत गांजा बेचने वाले फरार हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया गया है। मामला खमतराई थाना का है।
दरअसल 17 जनवरी को आरोपी अभिषेक सिंह पिता अरविंद सिंह उम्र 25 साल पता सन्यासी पारा खमतराई द्वारा अपने कब्जे में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा वजनी 01.500 किलोग्राम रखे पाए जाने से अपराध क्रमांक 56/ 2024 धारा 20बी, 29 एनडीपीएस एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया था। आरोपी को उक्त मादक पदार्थ गांजा रखने के संबंध में पूछे जाने पर अपने मेमोरेंडम में उदय जैन सन्यासीपारा खमतराई से खरीदना बतलाया गया था। जिस पर घटना दिनांक से लगातार उदय जैन का पता तलाश किया जा रहा था, जो घटना दिनांक से फरार था।
24 फरवरी को को मुखबिर से सूचना मिला कि आरोपी उदय जैन आज सन्यासीपारा खमतराई के पास देखा गया है कि सूचना पर घेराबंदी कर उदय जैन को पकड़ा गया एवं उक्त मामले में विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड तैयार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
आरोपी उदय जैन थाना खमतराई का सक्रिय गुंडा बदमाश है, जिसके खिलाफ थाना खमतराई में पूर्व में हत्या एवं हत्या के प्रयास सहित कुल 26 अपराधिक प्रकरण दर्ज है,जिसमे से 02 प्रकरण एन.डी.पी.एस.एक्ट के तहत दर्ज है।