अवैध कारोबार पर लगाम कसने एसपी की सक्त कार्रवाई, शराब का अवैध परिवहन करते 2 आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग। जिले में नशे के अवैध कारोबार पर लगाम कसने के लिए एसपी जितेंद्र शुक्ला ने सक्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। एसपी के निर्देशन पर दुर्ग की मोहन नगर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर धमधा नाका बायपास से दो आरोपियों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

डीएसपी आकांक्षा पांडे ने बताया कि दोनों आरोपी एक्टिवा में सामने बोर में शराब लेकर राजनांदगांव की ओर जा रहे थे। आरोपियों के कब्जे से 6 पेटी देशी शराब, 170 नग देशी प्लेन, 98 नग देशी मसाला शराब जब्त की गई है जिसकी कीमत तकरीबन 24 हजार रुपए है। साथ ही पुलिस ने आरोपियों की गाड़ी भी अपने कब्जे में लेली है।

Exit mobile version