साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 190 रनों से हराया
वनडे वर्ल्ड कप में आज न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच का मुकाबला खेला गया। इस मैच को साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड 190 रनों से हराया है। इस तरह भारत और साउथ अफ्रीका के बराबर 12-12 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण साउथ अफ्रीकी टीम टॉप पर काबिज हो गई है.
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने 50 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 357 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड की टीम 35.3 ओवर में 167 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई और यह मुकाबला साउथ अफ्रीका ने अपने नाम कर लिया।
मैच साउथ अफ्रीका की ओर से इस पारी में दो शतक लगे। पहले क्विंटन डिकॉक ने 116 बॉल पर 114 रनों की पारी खेली, वहीं इसके बाद रासी वान डर डुसें ने 118 बॉल पर 133 रन बना दिए। वहीं डेविड मिलर ने 30 बॉल पर ताबड़तोड़ 53 रन ठोक दिए।
इस तरह भारत और साउथ अफ्रीका के बराबर 12-12 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण साउथ अफ्रीकी टीम टॉप पर काबिज हो गई है.