रिपोर्टर : सुभाष मिश्रा
रीवा। वन स्टॉप सेंटर से मारपीट का विडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वायरल विडियो में पुलिस कर्मियो के सामने ही एक व्यक्ती की जमकर धुनाई की जा रही, बताया जा रहा है की पति पत्नि के बीच चल रहे विवाद को लेकर उनके बीच आपसी सुलह करवाने के लिए पति पत्नि को वन स्टॉप सेंटर बुलाया गया था ,इसी दौरान दोनो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई तभी वहां मौजुद पुलिस स्टॉप के सामने ही ससुराल पक्ष के लोगो ने दामाद की धुनाई करनी शूरु कर दी।
मामला बीते सोमवार की दोपहर का है ग्राम पहड़िया थाना रायपुर कर्चुलियान निवासी शिवेंद्र कुमार साकेत का उसकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. मामला महीला थाना में चल रहा था. पत्नी पत्नी के बीच आपसी सुलह के लिए मामले को बिछिया थाना क्षेत्र स्थित वन स्टॉप सेंटर भेजा गया था. सोमवार को वन स्टॉप सेंटर में पदस्थ आधिकारी के द्वारा दोनो पक्षों को काउंसलिंग के लिए वन स्टॉप सेंटर बुलाया गया. वन स्टॉप सेंटर में तीन पेशी करके चौथी पेशी करने के लिए शिवेंद्र सिंह वन स्टॉप सेंटर पहुंचा था।
मामले पर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया की सोमवार को पति पत्नि के बीच चल रहे आपसी विवाद को लेकर समझाइस देने के लिए उन्हे वन स्टॉप सेंटर बुलाया गया था. इसी दौरान दोनो पक्षों के बीच विवाद हो गया और मारपीट शूरू हो गई. दोनो पक्षों को समझाइस दी गई जिसके बाद विवाद शांत हुआ।