दामाद ने किया ससुराल पक्ष पर हमला, मौके पर ससुर की मौत, आरोपी फरार
कांकेर @ धनंजय चंद। जिले के बांदे थाना क्षेत्र में दामाद ने अपने ही सास ससुर पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. हमले में ससुर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सास अभी भी गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है। . जिसका उपचार पखांजूर अस्पताल में चल रहा है।घटना के बाद से आरोपी दामाद मौके से फरार है।
पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला कि आरोपी दीपक बाछाड़ पिता दिलीप बाछाड़ पी व्ही 118 निवासी है, जिसकी शादी पी व्ही 76 में हुआ था।जिसका एक बच्चा भी है। आरोपी और उसकी पत्नी के बीच झगड़े के बाद वह मायके चली गई और अपने मां बाप के साथ रहने लगी. घटना वाले दिन जब आरोपी पत्नी को लेने उसके मायके पहुंचा तो उसे पता चला कि उसकी पत्नी किसी और युवक के साथ चली गई है. जिसके बाद आवेश में आकर उसने अपने ही ससुर और सास पर हमला कर दिया. वही पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।