Breaking : झारखंड में हुए आईईडी ब्लास्ट में गरियाबंद जिले का जवान शहीद, गांव में शोक की लहर

गरियाबंद @ लोकेश्वर सिन्हा। झारखंड में हुए आईईडी विस्फोट में गरियाबंद जिले का जवान शहीद।
एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान हुआ IED ब्लास्ट।
जिले के छुरा ब्लाक के रवेली गांव का रहने वाला है शहीद राजेश कुमार ध्रुव।
कल सुबह उनके गृह ग्राम रवेली लाया जाएगा पार्थिव शरीर।
209 कोबरा बटालियन में पदस्थ था शहीद राजेश कुमार।
ख़बर लगते ही गांव में शोक की लहर।
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा जिला में एंटी नक्सल ऑपरेशन में हुआ है ब्लास्ट।

Exit mobile version