बलरामपुर @ सोमनाथ यादव। रामचंद्रपुर विकास खंड के ग्राम नवाडीह में खैरवार खेरवार खरवार महासम्मेलन का आयोजन किया गया। खैरवार समाज के प्रदेष अध्यक्ष वीर सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। कार्यकर्म का प्रारम्भ आदिवासी रीति रिवाज़ से बैगा द्वारा पूजा अर्चन कर प्रारंभ किया गया । जिसमें खैरवार समाज रीति रिवाज और गीत गाना पेश किया गया।सरगुजा संभाग के सभी जिलों से समाजिक प्रमुख उपस्थित रहे।
सभी ने समाजिक एकता के लिए समाज के समस्याओं से समाज को बताते हुए एक जुट करने के लिए संकल्पित हुए। प्रदेष अध्यक्ष ने कहा कि सभी जिलों को एक जुट हो कर समाज के समस्या को दूर किया जा सकता है।सभी लोग आपसी तालमेल बना कर चलें।खैरवार समाज आज भी भारत सरकार के जन जातियों के मुख्य सूची में शामिल नहीं है इसके लिए कई वर्षों से प्रयास किया जा रहा है। अब युवाओं को आगे आने की जरुरत है। खैरवार समाज के जिला महासचिव अमित सिंह ने प्रदेष के कार्यकारणी से कई मांग किए। और सिंह ने कहा कि जो व्यक्ति समाज की परंपरा रीति रिवाज़ छोड़ रहा हो उसमें संगठनात्मक कार्यवाही हो।बलरामपुर जिले में सबसे ज्यादा खैरवार की जनसंख्या है। यहां खैरवार के लड़कियों को गैर जनजाति के द्वारा भगा कर ले जाते हैं और जनप्रतिनिधि बना रहे हैं। गैर जनजातियों से विवाह करने वाले लड़कियों का सभी तरह के मिलने वाले आरक्षण समाप्त होने चाहिए व उनका जाति प्रमाण पत्र भी समाप्त हो। इसके लिए सभी क्षेत्रों से ज्ञापन सौंपे जायेंगे, यदि मांग पूरा नहीं होता है तो आदिवासी समाज के लोग सड़कों पर आएंगे। सरगुजा संभाग में मिलने वाले स्थानीय भर्ती पर आज भी आरक्षण नहीं मिल रहा है जिससे संभाग के स्थानीय लोगों का समस्या है, उनके किसी भी पद पर चयनित नहीं के बराबर होगा,इस पर भी जल्द ज्ञापन सौंप कर मांग किया जायेगा।
बलरामपुर ज़िला अध्यक्ष उदय राज सिंह ने बताया कि प्रदेष कार्यकारणी के सहमती से ग्राम डोंग्रो में 25 जून 2023 को बलरामपुर जिले का कोर कमेटी गठन किया जायेगा। जिसमें जिले के सभी क्षेत्र से समाज प्रमुख आएं।सम्मेलन में युवा ज़िला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, महिला ज़िला अध्यक्ष प्रतिभा सिंह,प्रदेष उपाध्यक्ष भगवान सिंह ,बेनी कश्यप ज़िला अध्यक्ष जशपुर, निरंजन सिंह ज़िला सचिव जशपुर, मीरा देवी महिला ज़िला सचिव, धर्मदेव सिंह,शिव कुमार सिंह ,श्याम सुन्दर,, बिहारी सिंह, मोहन सिंह, नंदलाल सिंह,रतु सिंह, शिव कुमार सिंह सहित क्षेत्र से कई जनप्रतिनिधि व सैकड़ों लोग शामिल हुए।