फतेहपुर। यूपी के फतेहपुर में 24 साल के विकास को बार-बार सांप काटने के मामले में जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। सीएमओ की अगुवाई में दो से तीन डॉक्टरों की एक टीम बनाई गई है, जो 48 घंटे के अंदर जांच कर अपनी रिपोर्ट सौपेंगी। दरअसल, विकास को 40 दिन के अंदर 7 बार सांप डस चुका है। इस बार उसकी हालत गंभीर हो गई थी। प्राइवेट अस्पताल में उसका इलाज चला था. हालांकि, अभी वो घर पहुंच गया है।
इस घटना को लेकर अब फतेहपुर के सीएमओ डॉक्टर राजीव नयन गिरी का बयान आया है। उन्होंने बताया कि मेरे संज्ञान में यह मामला आया है। मैं कल डीएम ऑफिस में बैठा हुआ था, मीटिंग चल रही थी तब उन लोगों (पीड़ित) ने डीएम साहब के पास एक एप्लीकेशन दिया था। उसमें बताया गया कि युवक को 5 से 6 बार सांप काट चुका है। अब शायद सांप ने सातवीं बार उसे डसा है। हर बार शनिवार-रविवार को डसता था, इस बार पहले काट लिया. फिलहाल, पीड़ित का इलाज जारी है।
सीएमओ के मुताबिक, पीड़ित के परिजनों द्वारा बताया गया कि सांप काटने पर वे हर बार एक ही प्राइवेट अस्पताल में जाते हैं। इसकी भी जांच की जा रही है कि आखिर उसी अस्पताल में क्यों इलाज होता है। पता तो चले वहां कैसा इलाज किया जा रहा है। चूंकि, बार-बार एंटीवेनम दवा से साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं।