जांजगीर-चांपा
ट्रेनों से गांजे की तस्करी, दो तस्कर पकड़ाए , भारी मात्रा में माल जब्त
जांजगीर–चांपा। चुनाव आचार संहिता के बाद भी ट्रेनों से गांजे की तस्करी जारी है। जीआरपी की एन्टी क्राइम टीम ने चाँपा स्टेशन में खड़ी ट्रेन हीराकुण्ड एक्सप्रेस के ऐसी कोच से दो तस्करों को पकड़ कर उनसे 24 किलो गांजा जब्त किया है।
मुखबिर से मिली सूचना एंटी क्राइम टीम ने शनिवार को चाँपा स्टेशन में खड़ी हीराकुण्ड एक्स. के एसी कोच B/2 में दबिश दी।मध्यप्रदेश सतना के कर्रा निवासी अजय मिश्रा और अतुल पांडेय के दो ट्रॉली बैग की तलाशी लेने पर बैग से 24 किलो गांजा बरामद कर आरोपियों को 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। ये दोनों उड़ीसा से गांजा लेकर एमपी सतना जाना बता रहे। जब्त गांजे की क़ीमत करीब 4 लाख 80 हजार रुपये बताई जा रही।