गरियाबंद @ लोकेश्वर सिन्हा। गरियाबंद जिले के पिपरछेड़ी पुलिस ने तेंदुआ की खाल के साथ एक तस्कर को गिरफ़्तार किया है। आरोपी रसेला के चिंगरमाल जाने वाली रास्ते पर खाल को बेचने ग्राहक की तलाश कर रहा था सूचना मिलते ही पुलिस घेराबंदी कर तेंदुआ के खाल के साथ रसेला के नंद कुमार ठाकुर को गिरफ्तार किया है। खाल की कीमत 4 लाख रुपए है। आरोपी के खिलाफ वन्य जीव सरंक्षण अधिनियम कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।