लापता उपसरपंच का मिला कंकाल, जंगल में फंदे पर लटका था शव
गरियाबंद@लोकेश्वर सिन्हा। सिटी कोतवाली पुलिस ने ग्राम पंचायत घुटकुनवापारा के कुडेरापानी के जंगल में एक शव फांसी के फंदे में सड़ी–गली हालत में बरामद की है। जिसकी शिनाख्त करने पर लगभग डेढ़ माह पूर्व लापता हुए ग्राम के उपसरपंच के रूप में की गई है। इस मामले में पुलिस ने शव बरामद के बाद मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सिटी कोतवाली पुलिस को बुधवार की सुबह सूचना मिली कि ग्राम घुटकुनवापारा के कुडेरापानी के जंगल में एक पेड़ पर फांसी के फंदे में शव सड़ी–गली हालत में लटकी हुई है। सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची। बताया गया कि फंदे पर लटकी हुई लाश पूरी तरह से गल चुकी थी। मृतक के शव में लटकी हुई टी–शर्ट एवं पेंट के आधार पर पहचान करने पर ग्राम के उपसरपंच शंकरलाल ध्रुव उम्र 37 वर्ष के रूप में की गई, जो कि 01 जून 2023 से लापता था। जिसकी थाने में गुमशुदगी की भी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। बताया कि शव की हालत को देखते हुए मौके पर ही डाक्टरों की टीम बुलाई गई थी, जिनके द्वारा शव का पोस्टमार्टम किया गया। रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी। शव को देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि 15 दिन पहले फांसी लगाई गई होगी। बहरहाल मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। उक्त कार्यवाही में सिटी कोतवाली के एसआई रजक, प्रधान आरक्षक प्रहलाद थनापति, डिगेश्वर साहू, आरक्षक संतोष यादव शामिल थे।