छत्तीसगढ़बिलासपुरहमर प्रदेश/राजनीति
आटो चोरी के मामले में सीपत पुलिस ने 2 नाबालिग सहित 4 आरोपी को किया गिरफ्तार
बिलासपुर। जिले के सीपत पुलिस ने आटो चोरी के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई ग्राम जाँजी निवासी प्रार्थी राधेश्याम यादव की शिकायत पर की गई, जिन्होंने बताया कि 8 अक्टूबर 2024 की रात उन्होंने अपने आटो को घर के पास खड़ा किया था, जिसे सुबह अज्ञात चोरों ने चुरा लिया। राधेश्याम यादव द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के बाद पुलिस ने तुरंत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की।
पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया और स्थानीय निवासियों से पूछताछ किया जिससे आरोपियों की पहचान की जा सकी। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी लक्की राजपूत, सौरभ वर्मा व 2 अन्य नाबालिक बालक ने चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया और चोरी किया गया सामान भी बरामद कर लिया गया।