सिंघोड़ा पुलिस ने 30 किलो चांदी की सिल्ली के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

महासमुंद। महासमुंद जिले के सिंघोड़ा पुलिस ने 29 किलो 210 ग्राम चांदी की सिल्ली अवैध रूप से परिवहन करने वाले सुखदेव ठाकुर पिता हरेंद्र ठाकुर मध्य प्रदेश आगरा निवासी को रेहटीखोल के पास गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, आरोपी यात्री बस में सवार होकर उड़ीसा से रायपुर चांदी की तस्करी करने वाले जा रहा था, चेकिंग के दौरान पुलिस ने युवक के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं होने की वजह से लगभग 30 किलो चांदी जिसकी कीमत 28 लाख 33 हजार 370 रुपए बताई जा रही है। पकड़े गए युवक के खिलाफ पुलिस ने 106 का मामला दर्ज कर मामले को इनकमटैक्स डिपोर्ट को मामला सौंप रही है। बरामद चांदी को उड़ीसा प्रदेश से रायपुर ले जाया जा रहा था।

Exit mobile version